Article

पीएम मोदी ने संविधान के सवाल पर राहुल गांधी को घेरा, लगाया वोट बैंक की राजनीति का आरोप

 02 May 2024

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी जिस संविधान के सम्मान की बात कर रहे हैं, शाहबानो के केस में कांग्रेस ने उसी संविधान का सम्मान नहीं किया और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलट दिया था।



मुस्लिम महिलाओं पर पीएम मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गाँधी पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस के शहजादे संविधान की क़िताब लेकर घूम रहे हैं, संविधान के सम्मान की बात कर रहे हैं। पीएम मोदी ने पूछा कि तब कांग्रेस का संविधान के प्रति सम्मान कहाँ गया था, जब राजीव गाँधी की सरकार ने चर्चित शाहबानों के केस में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को पलट दिया था। जो सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुसार काम करता है उसी कोर्ट के फ़ैसले को कांग्रेस ने पलटने का काम किया। पीएम मोदी ने कहा कि कोर्ट ने अपने फ़ैसले में मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम किया था लेकिन कांग्रेस ने उस फ़ैसले को ही पलट दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में मुस्लिम महिलाओं को बहुत नुक़सान उठाना पड़ा है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के कारण कभी भी तीन तलाक़ को रोकने की हिम्मत नहीं की। लेकिन भाजपा ने वोट बैंक की चिंता किये बग़ैर तीन तलाक़ को ग़ैर-क़ानूनी घोषित किया। उन्होंने कहा कि 70 सालों के बाद भी कांग्रेस पूरे देश में एक संविधान को लागू नहीं कर पायी है। इसके अलावा पीएम मोदी ने आतंकवाद और राम-मंदिर को मुद्दा बनाकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की।


क्या सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को पलटा गया ?

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर अपनी किताब ‘राजीव आई निव’ में पीएम मोदी के दावों को खारिज किया है। उन्होंने किताब में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने ख़ुद अपने फ़ैसले में कहा है कि राजीव गाँधी ने जो मुस्लिम महिला (तलाक़ पर अधिकारों का सरंक्षण) अधिनियम, 1986 अधिनियम लागू किया था, उससे शाहबानों के मामलें में कोर्ट के दिये गये फ़ैसले का उल्लंघन नहीं होता है, बल्कि कोर्ट ने जो शाहबानों के पक्ष में फ़ैसला दिया था, उस फ़ैसले को और मज़बूती मिली है।